rajendra choudhary
rajendra choudhary

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी ने सीएम गहलोत और पायलेट के बिच चल रहे विवाद को लेकर दिया बड़ा बयान, एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में चौधरी ने इस मुद्दे पर की खुलकर बात, वही गहलोत-पायलट विवाद को सुलझाने के लिए कांग्रेस आलाकमान दिल्ली में लगातार कर रहा है बैठक, जल्द इस मामले में सुलह होने की भी है उम्मीद, राजेंद्र चौधरी ने एक इंटरव्यू में कहा- प्रदेश की जनता देख रही है आलाकमान की और, प्रदेश के लोग जुड़े हुए हैं सचिन पायलट से, सचिन पायलट के नेतृत्व में 2018 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान की बनी सरकार, लेकिन उन्हें नहीं बनाया गया मुख्यमंत्री, इसी का परिणाम था कि मात्र 6 महीने बाद जनता ने जवाब देते हुए, राजस्थान की 25 की 25 लोकसभा की सीटें दे दीं बीजेपी को, चौधरी ने आगे कहा- लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत 3 लाख से अधिक वोटों से हारे, आज प्रदेश की जनता सचिन पायलट की ओर देख रही है, केंद्रीय नेतृत्व ने दोनों के साथ मीटिंग करने के बाद कहा था कि दोनों ही नेताओं ने कहा है कि आलाकमान का होगा फैसला, वो दोनों को होगा मान्य, सचिन पायलट खुद के लिए नहीं मांग रहे हैं कुछ, राजेंद्र चौधरी ने अपने बयान में आगे कहा- सचिन पायलट को सम्मानजनक स्थिति मिले, इसकी उम्मीद प्रदेश कर रही है की जनता, सचिन पायलट की मांग है कि वसुंधरा राजे की सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार की जांच हो

Leave a Reply