राहुल का मोदी सरकार पर बड़ा हमला- ‘आपने बना दिए दो हिन्दुस्तान, एक अमीरों का और दूसरा गरीबों का: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा, राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला- ‘मौजूदा सरकार को आलोचना बर्दाश्त नहीं, बन रहे हैं दो हिंदुस्तान, अमीरों का हिंदुस्तान-गरीबों का हिंदुस्तान, गरीब हिंदुस्तान के युवा के पास नहीं है रोजगार, पिछले साल 3 करोड़ युवाओं ने खो दिया रोजगार, पिछले 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज हिंदुस्तान में, अभिभाषण में बेरोजगारी और गरीबी पर एक शब्द नहीं बोला गया, लाखों करोड़ गरीबों से छीनकर अमीरों को दिए, असंगठित क्षेत्रों पर सरकार ने किया हमला, नोटबंदी और गलत जीएसटी, कोरोना के समय जो सपोर्ट देना था वो नहीं दिया सरकार ने, 85% लोगों की घटी आमदनी, तेजी से बढ़ रही है गरीबी, UPA की सरकार ने 27 करोड़ लोगों को निकाला था गरीबी की रेखा से, NDA सरकार ने 23 करोड़ लोगों को गरीबी में वापस धकेला, कोरोना के अलग-अलग वैरिएंट आए, देश में अभी डबल A वैरिएंट, पूरे हिंदुस्तान में फैल चुका है ये वैरिएंट, हर क्षेत्र में दिखाई देते हैं अडानी और अंबानी, देश का धन चुने हुए लोगों के हाथ में गया’