लखीमपुर पहुंचे राहुल-प्रियंका गांधी ने की किसान लवप्रीत के परिजनों से मुलाकात, बघेल, चन्नी व हुड्डा भी रहे साथ: काफी लम्बी जद्दोजहद के बाद आखिर लखीमपुर पहुंचे राहुल-प्रियंका गांधी ने शुरू की पीड़ित परिवारों से मुलाकात, गाड़ियों के बहुत लंबे काफिले के साथ लखीमपुर के पलिया पहुंचे राहुल-प्रियंका गांधी, मृतक किसान लवप्रीत के परिजनों से की राहुल-प्रियंका ने मुलाकात, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और सांसद दिपेंद्र हुड्डा भी हैं दोनों के साथ, इस दौरान रास्ते में कई किमी. तक लोगों की भीड़ सड़क के दोनों तरफ आई नजर, हर कोई कर रहा था राहुल-प्रियंका गांधी की एक झलक देखने का इंतजार, जानकारी के अनुसार शाम करीब 7.45 बजे लखीमपुर में दाखिल हुए राहुल-प्रियंका गांधी

img 20211006 wa0301
img 20211006 wa0301
Google search engine