जारोली ने किया रीट का पेपर आउट, CBI करे जांच- किरोड़ी मीणा ने डोटासरा और कांग्रेस पर कसे तंज

किरोड़ी मीणा ने फिर कहा- 'रीट का पेपर हुआ आउट', जारोली और पाराशर ने किया REET का पेपर लीक, चला रहे संगठित गिरोह, सीबीआई करे जांच, डोटासरा और कांग्रेस पर कसे तंज, बोले- 'डोटासरा लगाते हैं उलजलूल आरोप, कोई पैदा नहीं हुआ जो मुझे डांटे, पूरी जिंदगी रहा है भीड़ से मेरा नाता, गहलोत सरकार को बताया ब्लेक एंड व्हाइट टीवी, आपकी पार्टी में सिर्फ एक ही नेता है जो कलर टीवी की तरह चल रहा'

किरोड़ी मीणा ने फिर कहा रीट का पेपर हुआ आउट
किरोड़ी मीणा ने फिर कहा रीट का पेपर हुआ आउट

Politalks.News/Rajasthan. REET पेपर लीक मामले में राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने बुधवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली पर सीधा हमला किया है. किरोड़ी मीणा ने बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली की भूमिका को संदिग्ध बताया है साथ ही संगठित गिरोह चलाने का आरोप लगाया है. किरोड़ी ने कहा कि, जब आरोपी बत्ती लाल आएगा पकड़ में तो गंगापुर और लक्ष्मणगढ़ वाले भी राडार में आएंगे, लेकिन जब बड़े लोगों का आएगा नाम तो SOG नहीं डालेगी हाथ इसलिए सीबीआई से मामले की जांच करवाई जाए. किरोड़ी मीणा ने डोटासरा को निशाने पर लिया ही साथ ही कांग्रेस की कलह पर भी जोरदार निशाना साधा. प्रदेश प्रभारी द्वारा डांट लगाए जाने के डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए मीणा ने कहा कि, ‘आज तक कोई पैदा नहीं हुआ जो मुझे डांट दे‘.

बोर्ड अध्यक्ष जारोली की भूमिका संदिग्ध- किरोड़ी
जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत में डॉ. किरोड़ी मीणा ने कई दस्तावेज जारी करते हुए कहा कि, ‘बोर्ड अध्यक्ष जारोली की भूमिका संदिग्ध है’. किरोड़ी मीणा ने बताया कि, ‘डॉ जारोली ने अपने मित्र प्रदीप पाराशर को जयपुर की कमान सौंपी थी. प्रदीप पाराशर ने अपने अधीन मौखिक रूप से 4 मित्र लोगों को और शामिल कर परीक्षा की जिम्मेदारी में लगा दिया. परीक्षा से एक दिन जारोली और पाराशर की शिक्षा संकुल में लंबी मुलाकात हुई थी’.

‘REET पेपर लीक की हो सीबीआई जांच’
राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा ने आरोप लगाया कि, ‘मिलीभगत का स्तर यहां तक है की जयपुर में ब्लैक लिस्टेड संस्था को भी सेंटर बना दिया गया. शिक्षा संकुल से जो पेपर भेजे गए हैं उनमें कुछ लिफाकों की सील खुली हुई भी पाई गई है. सरकार पूरे प्रकरण से बचने की कोशिश कर रही है लेकिन उनकी भूमिका पूरी तरह से संदिग्ध है’. किरोड़ी मीणा ने REET परीक्षा से एक दिन पहले जयपुर में बड़ी संख्या में जारी हुए ब्रॉडबैंड कनेक्शनों को लेकर भी सरकार और एसओजी से जांच की मांग की. किरोड़ी लाल मीणा ने मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग करते हुए कहा कि, ‘पेपर लीक प्रकरण में कई बड़े-बड़े लोगों के शामिल होने की संभावना है इसी कारण से एसओजी भी अपनी भूमिका ठीक से नहीं निभा पाएगी ऐसी आशंका है. इसीलिए वे सीबीआई की जांच की मांग कर रहे हैं’

यह भी पढ़ें- लखीमपुर मामले में माहौल बना बाजी मार गई प्रियंका, चूके अखिलेश तो डैमेज के बावजूद भाजपा खुश!

‘डोटासरा लगाते हैं उल जलूल आरोप, कोई पैदा नहीं हुआ जो मुझे डांटे’
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के ‘प्रदेश प्रभारी की तड़ी’ वाले बयान पर किरोड़ी मीणा ने आरोप को गलत करार दिया. किरोड़ी मीणा ने कहा कि, ‘ऐसा आज तक नहीं हुआ कि किसी ने उन्हें डांट लगाई हो और वह चुप रह जाएं. अन्याय के खिलाफ खड़ा होना मेरा स्वभाव है. जहां भी गलत होता है मैं उसके खिलाफ खड़ा हो जाता हूं. राज होता है तब भी, चाहे विपक्ष हो. किसी के डराने से मैं डरता नहीं हूं. इसकी मैंने राजनीतिक कीमत तक चुकाई है आगे भी चुकाता रहूंगा. पूरा राजस्थान इस बात का गवाह है. किसी ने मुझे ना तो डांटा है और किसी की वजह से धरना समाप्त किया. डोटासरा उल जुलूल आरोप लगा देते हैं’. डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि, ‘वे डोटासरा को मिलकर तथ्य बताएंगे. रीट परीक्षा की विफलता को वे प्रतिष्ठा न बनाएं. बेरोजगारों की आवाज सुने. पेपर लीक प्रकरण में पूरी भाजपा प्रदर्शन करेगी. प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह से मिलने वे खुद दिल्ली जाएंगे’. हालांकि किरोड़ी मीणा ने ये नहीं बताया कि कौनसी राजनीतिक कीमत उन्होंने चुकाई है.

यह भी पढ़ें- किसी को घमंड हो जाए कि मैं अंतिम समय तक सत्ता में रहूंगा, यह गलत है- चर्चाओं में पायलट का बयान

कांग्रेस की कलह पर जमकर कसे तंज, बताया ब्लैक इंड व्हाइट टीवी
राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने गोविंद सिंह डोटासरा पर पलटवार करते हुए कहा कि, ‘उनके साथ आई बेरोजगारों की भीड़ पर भी सवाल ना उठाएं. पूरी जिंदगी भर उनका भीड़ से ही नाता रहा है. कल आप और प्रदेश के मुख्यमंत्री जो वर्चुअल में बैठे रहते हैं. कल के धरना प्रदर्शन में पूरी भीड़ जैसे वर्चुअल में ही बैठी हुई थी’. मुख्यमंत्री ने खुद बोला है. ऐसे में आप की ओर से मेरी भीड़ पर सवाल उठाना कहां जायज है? आपकी सरकार की हालत अब ब्लैक एंड व्हाइट टीवी की तरह हो गई है जिसे जनता पसंद नहीं कर रही है. आपकी पार्टी में सिर्फ एक ही नेता है जो कलर टीवी की तरह चल रहा है’

Leave a Reply