12 सांसदों के निलंबन पर राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर निशाना- ‘जो सरकार डरे, वो ही अन्याय करे’: राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन पर गरमाई सियासत, संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथे दिन भी राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा रहा जारी, जिसके चलते सदन की कार्यवाही की गई दो बार स्थगित, सांसदों के निलंबन को लेकर राहुल गांधी ने एक बार फिर साधा केंद्र सरकार पर निशाना, ट्वीट कर कहा- ‘सवालों से डर, सत्य से डर, साहस से डर…जो सरकार डरे, वो अन्याय ही करे,’ इससे पहले सदन में सभापति वेंकैया नायडू ने एक बार फिर दो टूक शब्दों में कहा- ‘जब तक निलंबित सांसद नहीं मांगेंगे माफी, उनका निलंबन नहीं किया जाएगा रद्द, माफी मांगने के बाद ही उनके निलंबन पर किया जा सकता है विचार’

'जो सरकार डरे, वो ही अन्याय करे'
'जो सरकार डरे, वो ही अन्याय करे'
Google search engine