प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी की बुधवार को अचानक बिगड़ी तबीयत, सांस लेने में तकलीफ के बाद हीराबेन को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में कराया गया है भर्ती, खबर मिलने पर पीएम मोदी ने अहमदाबाद के अस्पताल पहुंचकर अपनी मां से की मुलाकात और डॉक्टर्स से ली उनके स्वास्थ्य की जानकारी, वहीं PM नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किया भावुक ट्वीट, राहुल ने लिखा- ‘एक मां और बेटे के बीच का प्यार होता है अनन्त और अनमोल, मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन है आपके साथ, मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं,’ वहीं यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर ने बयान जारी कर बताया है कि पीएम मोदी की मां हीराबेन की हालत है स्थिर, 100 वर्ष पूरे कर चुकी पीएम मोदी की मां हीराबेन ने बीती जून में मनाया था अपना 100वां जन्मदिन, इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा था ‘मां’ नामक एक भावनात्मक ब्लॉग भी, अक्सर अपनी मां के साथ अपने भावनात्मक संबंधों के बारे में बात करते हैं पीएम मोदी, हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भी अपनी मां से मिलने गए थे मोदी, प्रधानमंत्री के हीरा बेन मोदी के साथ बात करने और चाय पीने का दृश्य, तब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा था