राजस्थान के भाजपा विधायक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कसा तंज, जयपुर की हवामहल सीट से विधायक बालमुकुंद आचार्य ने राहुल गांधी पर कसा तंज, राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने के पत्रकारों के सवाल पर बालमुकुंद आचार्य ने कहा- राहुल गांधी की बात आते ही आलू में आ जाता है सोना, राहुल गांधी के बारे में सोचते ही आने लगती है हंसी, उल्टे सीधे और चुटकले आ जाते हैं, राहुल गांधी का नाम आते ही आज हास्य दिवस पर हास्य का आ जाता है स्वरुप, राहुल गांधी को जाना चाहिए अपने नानिहाल इटली, वहां जाकर लड़ना चाहिए चुनाव, बाकी तो और कोई सीट बची नहीं, अगर वहां की भी सीट जीत जाएं तो बड़ी बात है, राहुल गांधी और गांधी परिवार की स्थिति है बहुत विकट, वो लूट रहे थे देश को 70 साल से, गांधी परिवार ने देश को लूटा, बांटा और काटा, इमरजेंसी जैसे कई कृत्य किए, जिससे देश में है पीड़ा, यह दर्द हमेशा हमें याद दिलाता है, 2014 से देश में है प्रसन्नता और समृद्धि, देश का तिरांगा भी बढ़ रहा है आगे, सनातन भी बढ़ रहा है आगे, पूरी दुनिया में भारत विश्व गुरु के नाम से हो रहा है प्रसिद्ध, पीएम मोदी को पूरी दुनिया में विश्व नेता के रुप में मिल रही है मान्यता, देश लगातार कर रहा है विकास, तो 142 करोड़ जनता का विश्वास है पीएम मोदी और भाजपा के साथ, राहुल गांधी जहां भी जाएंगे वहीं से हार का मुंह देखेंगे