राहुल गांधी कहते हैं हमारा झगड़ा है हिंदू और हिंदुत्ववादी के खिलाफ- ये क्या बोल गए गोविंद सिंह डोटासरा: राजस्थान के करौली में हुई हिंसा को लेकर शुरू हुई राजनीति नहीं ले रही थमने का नाम, सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप का दौर चरम पर, इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के एक बयान ने चौंकाया सभी को, पीसीसी में पत्रकार वार्ता के दौरान देवस्थान विभाग और रामायण पाठ को लेकर जब डोटासरा से पूछा गया सवाल, तो डोटासरा की फिसल गई जुबान, बयान के बीच डोटासरा ने कहा- ‘जैसे राहुल गांधी कहते हैं हमारा झगड़ा हिंदू और हिंदुत्ववादी के खिलाफ,’ यह सुनकर एक बारगी तो चौकें सभी, दरअसल डोटासरा कहना चाह रहे थे हमारा झगड़ा हिंदुत्ववादी सोच के खिलाफ, हालांकि डोटासरा ने एकाएक अपने बयान को ठीक करते हुए कहा- ‘हम हैं सब धर्मों को मानने वाले लोग, झूठ और नफरत फैलाने के हैं खिलाफ, भारतीय जनता पार्टी झूठ और नफरत फैलाकर करती है विद्वेष पैदा और एक धर्म को दूसरे धर्म के खिलाफ खड़ा कर सेक रही है अपनी राजनीतिक रोटियां, जबकि कांग्रेस पार्टी ने नहीं किया कभी ऐसा’

डोटासरा की फिसली जुबान
डोटासरा की फिसली जुबान

Leave a Reply