संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार को हुआ संपन्न, वही सत्र के समापन के बाद संसद परिसर में एक अलग ही सियासी तस्वीर देखने को मिली, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी समेत सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम दलों के सांसद एक साथ आए नजर, इस दौरान संसद के कामकाज और सत्र की कार्यवाही को लेकर चाय पर अनौपचारिक चर्चा की गई, इस बैठक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहे है वायरल, वीडियो में सत्ता और विपक्ष के कई दिग्गज नेता एक ही मंच पर दिख रहे हैं, बता दें संसद सत्र के समापन के बाद प्रधानमंत्री द्वारा चाय पार्टी आयोजित करने की परंपरा रही है, जिसमें सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्षी दलों को भी आमंत्रित किया जाता है



























