राजस्थान की राजस्थान से जुडी बड़ी खबर, विधायक निधि रिश्वत मामले को लेकर लगातार गर्म है प्रदेश की सियासत, तीनों विधायकों को आज विधानसभा की सदाचार कमेटी के सामने होना है पेश, भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा, कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत पर है आरोप, कमेटी खींवसर से बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा, हिंडौन से कांग्रेस MLA अनीता जाटव और बयाना से निर्दलीय ऋतु बनावत से वन-टू-वन करेगी सवाल, दो दिन पहले विधानसभा में सभापति कैलाश वर्मा की अध्यक्षता में हुई सदाचार कमेटी की बैठक में तीनों विधायकों को शुक्रवार को सुबह 11 बजे तलब करने का हुआ था फैसला, वही आज सदाचार कमेटी के 12 MLA करेंगे तीनों विधायकों से करेंगे सवाल



























