राहुल गांधी ने किया सेना के हर जवान को सलाम, ट्वीट कर कहा- पाकिस्तान जब भी सीज़फ़ायर का उल्लंघन करता है, उसका डर व कमज़ोरी हो जाती है साफ, त्योहार पर परिवारों से दूर देश की सुरक्षा में डटे भारतीय सेना के जवान कर रहे पाकिस्तान के घृणित मंसूबों को ध्वस्त, एलओसी से सटे तीन सेक्टर्स में पाकिस्तान के सीजफायर का उल्लंघन पर भारतीय जवानों के मुंहतोड़ जवाब की राहुल गांधी ने की सराहना, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बंकर किए तबाह, पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन में बीएसएफ एसआई राकेश डोवाल सहित तीन जवान हुए शहीद, तीन आम नागरिक भी मारे गए, दो जवान सहित सात घायल, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों ढेर

Rahul Gandhi On Indian Army
Rahul Gandhi On Indian Army
Google search engine