राहुल गांधी पर बराक ओबामा की टिप्पणी से आया सियासी भूचाल, बीजेपी बोली ‘अब तो सबको खबर हो गई’

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने अपनी किताब में किया राहुल सहित सोनिया व मनमोहन सिंह का जिक्र, बताया नर्वस और अपरिपक्व नेता, बीजेपी नेताओं ने ली चुटकी, किताब में व्लादिमीर पुतिन और जो बाइडेन का भी जिक्र

Barack Obama And Rahul Gandhi
Barack Obama And Rahul Gandhi

Politalks.News/Delhi/RahulGandhi. बराक ओबामा (Barack Obama) की नई किताब ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ इन दिनों काफी चर्चा में है. दिलचस्प बात यह है कि ओबामा की नई किताब में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी जिक्र किया गया है. इस किताब में जहां डॉ.मनमोहन सिंह को भावशून्य ईमानदार बताया है, वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ऐसा नर्वस और अपरिपक्व नेता बताया है जिनमें योग्यता और जूनून की कमी है. बराक ओबामा द्वारा की गई टिप्पणी के बाद भारत में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी की चुटकी लेना शुरु कर दिया है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, गिरिराज सिंह, संबित पात्रा, गौरव भाटिया समेत कई बीजेपी नेता राहुल गांधी पर तंज कस चुके हैं.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जब किसी की बेवकूफियों के चर्चे अंतरराष्ट्रीय हो जाएं, तो इतना ही कह सकते हैं कि आजकल उनकी बेवकूफी के चर्चे हर जुबान पर..सबको मालूम है और सबको खबर हो गई. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इतना ही कह सकते हैं और क्या कहें. वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस मसले पर कहा कि अब राहुल गांधी को लेकर किसी और तरह की बहस की जरूरत नहीं है जब बराक ओबामा जैसे बड़े नेता उनके लिए ऐसी टिप्पणी कर चुके हैं. गिरिराज ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल को जो सम्मान भारत में मिल रहा था, अब वो ग्लोबल हो चुका है. गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की जैसे ही देश में बेइज्जती कम होने लगती है, विदेश से बेइज्जती करवा लेते हैं.

इससे पहले बीजेपी नेता संबित पात्रा, किरण रिजुुजु और गौरव भाटिया समेत अन्य नेता भी राहुल गांधी पर तंज कस चुके हैं. संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा ‘नर्वस और कम गुणवत्ता वाला। बोलो कौन?’

दरअसल, अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की किताब का रिव्यू छपा है, जिसमें किताब के अंश लिखे गए हैं. इसी के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बराक ओबामा ने किताब में लिखा है, ‘उनमें एक ऐसे नर्वस और अपरिपक्व छात्र के गुण हैं, जिसने अपना होमवर्क किया है और टीचर को इम्प्रेस करने की कोशिश में है. लेकिन गहराई से देखें तो योग्यता की कमी है और किसी विषय पर महारत हासिल करने के जुनून की कमी है.’

यह भी पढ़ें: बंगाल में बढ़ा सियासी टकराव, भाजपा के बाद राज्यपाल भी ममता सरकार पर हुए हमलावर

इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर भी टिप्पणी की गई है. किताब में लिखा है, ‘व्लादिमीर पुतिन उन्हें एक सख्त और स्मार्ट बॉस की याद दिलाते हैं. वहीं भारत के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह में एक भावशून्य ईमानदारी है, जो उन्हें अलग बनाती है. अपने संस्मरण में ओबामा ने सोनिया गांधी का जिक्र करते हुए कहा, ”हमें चार्ली क्रिस्ट और रहम एमैनुएल जैसे पुरुषों के हैंडसम होने के बारे में बताया जाता है लेकिन महिलाओं के सौंदर्य के बारे में नहीं. सिर्फ एक या दो उदाहरण ही अपवाद हैं जैसे सोनिया गांधी.’

अपनी किताब में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का उल्लेख करते हुए ओबामा लिखते हैं कि नेता उन्हें स्ट्रीट-स्मार्ट बॉसेज़ की याद दिलाते हैं जो एक समय में शिकागो चलाते थे. वहीं हाल में अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव जीतने वाले जो बाइडेन को एक सभ्य व्यक्ति बताया है जो कांटेदार हो सकता है.

बता दें, न्यूयॉर्क टाइम्स की पुस्तक समीक्षा के अनुसार, ‘ए प्रॉमिस लैंड’ पुस्तक बराक ओबामा के निजी जीवन की तुलना में उनके राजनीतिक रुख पर अधिक केंद्रित है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस किताब में राजनीति में अपने शुरुआती दिनों से लेकर पाकिस्तान के एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन के खात्मे तक के बारे में लिखा है. किताब में बराक ने राष्ट्रपति के रूप में दो 2010 और 2015 में भारत की यात्रा का भी जिक्र किया है जब वे कई नेताओं से मिले थे. वैसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर टिप्पणी से भारतीय राजनीति में सियासी भूचाल आ गया है.

Leave a Reply