फारूक अब्दुल्ला से कल हुई ED की पूछताछ को लेकर राहुल गांधी साधा मोदी सरकार पर निशाना: कहा- मौजूदा सरकार एजेंसियों को कर रही है राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल, अगर कोई राजनीतिक रूप से वो नहीं करता जो वो चाहते हैं, तो उन्हें लगता है कि वो CBI और ED का इस्तेमाल कर उन पर बना सकते हैं दबाव, कई लोग कर रहे हैं इसका सामना, मैं भी कर रहा हूं इसका सामना, मेरे खिलाफ भी हैं कई मामले

Rahul Modi 1
Rahul Modi 1
Google search engine