मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पड़ गए ‘धर्म-संकट’ में: जयपुर के दोनों नगर निगमों में बिछ चुकी है चुनावी बिसात, टिकट वितरण के बाद कई नेताओं के सामने खड़ा हुआ धर्म-संकट, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के सामने भी खड़ा हुआ धर्म संकट, धर्म संकट भी ऐसा की जो राजनीति के रंग को है दिखाता, ग्रेटर के वार्ड 39 से कांग्रेस की टिकट से मंत्री के भाई हिम्मत सिंह हैं चुनावी मैदान में, तो वहीं वार्ड 39 से ही बीजेपी के टिकट पर मंत्री जी के दामाद अजय सिंह ठोक चुके हैं चुनावी ताल, ऐसे में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के सामने गहराया संकट, चुनावों में निभाएं ‘भाई धर्म’ या दामाद की हौसला अफजाई कर निभाएं ‘ससुर धर्म’?

1 1 4899758 835x547 M(4)
1 1 4899758 835x547 M(4)
Google search engine