नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी को मिला ED का नया समन, अब 13 जून को पेशी का आदेश: साल 2012 के चर्चित मामले नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजा नया समन, नए समन के अनुसार राहुल गांधी 13 जून को ED के दफ्तर में पूछताछ के लिए होना होगा पेश, इससे पहले जारी किए गए समन में राहुल को 2 जून को ही बुलाया गया था ED के दफ्तर लेकिन अपने विदेश दौरे के कारण वह नहीं हो पाए पेश, इस मामले में राहुल गांधी के अलावा उनकी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी ED ने जारी किया है समन, केंद्रीय एजेंसी ने 8 तारीख को दिल्ली स्थिति दफ्तर में सोनिया गांधी को बुलाया है पूछताछ के लिए, हालांकि सोनिया गांधी फिलहाल है कोरोना संक्रमित, लेकिन कांग्रेस सूत्रों के अनुसार संक्रमित होने के बावजूद वह 8 जून को पेशी के लिए है तैयार, नेशनल हेराल्ड केस के अनुसार कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का किया है अधिग्रहण, ताकि साजिश के तहत दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ रुपये की बिल्डिंग पर किया जा सके कब्जा

राहुल को भेजा ED ने समन
राहुल को भेजा ED ने समन

Leave a Reply