माकन-डोटासरा के सामने पूर्व मंत्री पर भड़के रघु शर्मा- सहाड़ा कोई पिकनिक स्पॉट नहीं जो कोई भी चला आए: प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस भी जुटी रणनीति बनाने में, पीसीसी में प्रदेश प्रभारी अजय माकन और गोविंद सिंह डोटासरा ने आज बुलाई पार्टी नेताओं की बैठक, बैठक में भीलवाड़ा के प्रभारी व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने उपयोगी सुझाव देने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को ही तल्ख लहजे में दे दिया दो टूक जवाब, दरअसल, बैठक में पूर्व मंत्री और खेतड़ी से विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह सहित तीन नेताओं ने की सहाड़ा सीट पर प्रचार की पेशकश, खुद के अच्छे सपंर्क होने का हवाला देकर इन नेताओं ने की प्रचार की पेशकश, इस पर अजय माकन और डोटासरा की मौजूदगी में ही भड़क गए रघु शर्मा, तल्ख तेवर के साथ कहा- ‘सहाड़ा कोई पिकनिक स्पॉट नहीं है जो कोई भी चला आए, हम जब जरूरत समझेंगे तो बुला लेंगे, और जिनकी जरूरत होगी उन्हें ही बुलाया जाएगा,’ बैठक में मंत्री रघु शर्मा के इस रुख को देख हर कोई रह गया हैरान, अब पार्टी हित मे सुझाव देने वाले नेताओं पर ही मंत्री के तल्ख तेवरों की कांग्रेसी हलकों में जबरदस्त चर्चाएं, आखिर ऐसा भी क्या हुआ जो इस तरह से भड़क गए रघु शर्मा
RELATED ARTICLES