कोरोना मरीज मिलने का इस साल का टूटा रिकॉर्ड, CM ने चेताया नहीं सुधरे तो अगला नंबर लॉकडाउन का: लोगों की लापरवाही के चलते प्रदेश में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, अकेले मार्च में ही नए केस मिलने की रफ्तार हो गई है 6 गुना, वहीं पिछले 5 दिनों में लगातार 5वीं बार कोविड नियमों का पालन करने की सख्त चेतावनी दी है सीएम गहलोत ने, कहा- ‘अगर नहीं सुधरे तो और सख्त कदम उठाने पडे़ंगे, अभी 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू से सरकार ने सख्त कदम की कर दी है शुरुआत, अब अगला नंबर है लॉकडाउन का,’ आज 602 नए केस मिले हैं राजस्थान में, जबकि अकेले जयपुर में 148 नए केस मिलने का इस साल का बना नया रिकॉर्ड, 25 दिसंबर बाद सर्वाधिक केस आज आए हैं जयपुर में, जबकि एक व्यक्ति की हो गई है मौत भी, जयपुर के अलावा कोटा में 79, जोधपुर 53, उदयपुर 47, डूंगरपुर 44, चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा में 28-28, राजसमंद में 34, सिरोही 19, प्रतापगढ़ 15, अलवर 14, बांसवाड़ा 12, अजमेर व झालावाड़ में 11-11 नये केस आए हैं सामने
RELATED ARTICLES