Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़कोरोना मरीज मिलने का इस साल का टूटा रिकॉर्ड, CM ने चेताया...

कोरोना मरीज मिलने का इस साल का टूटा रिकॉर्ड, CM ने चेताया नहीं सुधरे तो अगला नंबर लॉकडाउन का: लोगों की लापरवाही के चलते प्रदेश में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, अकेले मार्च में ही नए केस मिलने की रफ्तार हो गई है 6 गुना, वहीं पिछले 5 दिनों में लगातार 5वीं बार कोविड नियमों का पालन करने की सख्त चेतावनी दी है सीएम गहलोत ने, कहा- ‘अगर नहीं सुधरे तो और सख्त कदम उठाने पडे़ंगे, अभी 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू से सरकार ने सख्त कदम की कर दी है शुरुआत, अब अगला नंबर है लॉकडाउन का,’ आज 602 नए केस मिले हैं राजस्थान में, जबकि अकेले जयपुर में 148 नए केस मिलने का इस साल का बना नया रिकॉर्ड, 25 दिसंबर बाद सर्वाधिक केस आज आए हैं जयपुर में, जबकि एक व्यक्ति की हो गई है मौत भी, जयपुर के अलावा कोटा में 79, जोधपुर 53, उदयपुर 47, डूंगरपुर 44, चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा में 28-28, राजसमंद में 34, सिरोही 19, प्रतापगढ़ 15, अलवर 14, बांसवाड़ा 12, अजमेर व झालावाड़ में 11-11 नये केस आए हैं सामने

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
Next article
माकन-डोटासरा के सामने पूर्व मंत्री पर भड़के रघु शर्मा- सहाड़ा कोई पिकनिक स्पॉट नहीं जो कोई भी चला आए: प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस भी जुटी रणनीति बनाने में, पीसीसी में प्रदेश प्रभारी अजय माकन और गोविंद सिंह डोटासरा ने आज बुलाई पार्टी नेताओं की बैठक, बैठक में भीलवाड़ा के प्रभारी व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने उपयोगी सुझाव देने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को ही तल्ख लहजे में दे दिया दो टूक जवाब, दरअसल, बैठक में पूर्व मंत्री और खेतड़ी से विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह सहित तीन नेताओं ने की सहाड़ा सीट पर प्रचार की पेशकश, खुद के अच्छे सपंर्क होने का हवाला देकर इन नेताओं ने की प्रचार की पेशकश, इस पर अजय माकन और डोटासरा की मौजूदगी में ही भड़क गए रघु शर्मा, तल्ख तेवर के साथ कहा- ‘सहाड़ा कोई पिकनिक स्पॉट नहीं है जो कोई भी चला आए, हम जब जरूरत समझेंगे तो बुला लेंगे, और जिनकी जरूरत होगी उन्हें ही बुलाया जाएगा,’ बैठक में मंत्री रघु शर्मा के इस रुख को देख हर कोई रह गया हैरान, अब पार्टी हित मे सुझाव देने वाले नेताओं पर ही मंत्री के तल्ख तेवरों की कांग्रेसी हलकों में जबरदस्त चर्चाएं, आखिर ऐसा भी क्या हुआ जो इस तरह से भड़क गए रघु शर्मा
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img