पंजाब के थप्पड़बाज कांग्रेसी MLA की गुंडागर्दी! विकास कार्यों के बारे में युवक ने पूछा तो कर दी सरेआम पिटाई: पंजाब में पठानकोट की भोआ विधानसभा सीट से कांग्रेसी MLA जोगिंदर पाल की गुंडागर्दी, अपने कामों के कसीदे पढ़ रहे विधायक को पूछा युवक ने विकास के बारे में, तो विधायक हो गए आग-बबूला, विधायक इस कदर भड़क उठे कि युवक की वहां जमा भीड़ के आगे ही पिटाई करनी कर दी शुरू, इसके बाद विधायक ने गनमैनों से भी युवक को पिटवाया, अब इस घटना का वीडियो हो रहा है वायरल, नवरात्र के समय का रात के वक्त जागरण के समय का बताया जा रहा है वीडियो, विधायक की गुंडागर्दी को लेकर अब पंजाब की नई सरकार में कांग्रेसियों के रवैये पर खड़े हो रहे हैं सवाल

कांग्रेस विधायक की गुंडई!
कांग्रेस विधायक की गुंडई!
Google search engine