पंजाब सीएम को मिली बम धमाके से उड़ाने की धमकी, पोस्टर पर लिखे गए ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे: पंजाब की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, सूबे के नवनियुक्त मुख्यमंत्री बहगवांत मान के जालंधर पहुंचने से पहल खालिस्तानी नारों का मामला आया प्रकाश में, मिली जानकारी के अनुसार, जालंधर की सड़कों पर लगे सीएम भगवंत मान और पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह पोस्टर पर लिखे गए ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, कथिततौर पर इन पोस्टर्स पर भगवंत मान और अन्य को सार्वजनिक रूप से बम धमाके से उड़ाने की दी गई है धमकी, इस घटना के बाद पुलिस द्वारा हर चौक हर रास्ते में और सुरक्षाबल को कर दिया गया है तैनात, बेअंत सिंह के पोते लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू को दी है धमकी- ‘यदि उसमें हिम्मत है तो वो सामने आकर करे बात,’ बता दें कि कुछ दिन पहले भगवंत मान, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ वोल्वो बसों को हरी झंडी देने के लिए पहुंचे थे जालंधर बस स्टैंड, उस दिन भी श्री देवी के मंदिर के सामने खालिस्तानी नारे पाए गए थे लिखे