भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सांसद एवं बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे हरियाणा के चरखी दादरी, यह पूर्व पहलवान एवं कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट का गृह जिला, बृहभूषण ने वियतनाम में अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहलवान रचना परमार और बीजेपी नेता व पहलवान योगेश्वर दत्त को किया सम्मानित, बोले- ओलिंपिक में गोल्ड की जिम्मेदारी योगेश्वर की, वहीं खाप पंचायतें रही कार्यक्रम के विरोध में, वजह बृजभूषण के खिलाफ विनेश फोगाट की अगुआई में पहलवानों ने किया था आंदोलन, पूर्व सांसद पर लगाए थे कई आरोप, पहलवानी भी छोड़नी पड़ी थी, फोगाट खाप ने जताई आपसी भाईचारा खराब होने की आशंका, कहा- महिला खिलाड़ियों का अपमान करने वाले बृजभूषण शरण को बुलाना समाज के लिए एक नकारात्मक संदेश, रोहतक की नहरा खाप ने किया कार्यक्रम का विरोध, भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद चौधरी धर्मबीर और दादरी से बीजेपी विधायक सुनील सांगवान भी पहुंचे बृजभूषण के कार्यक्रम में लेकिन क्षेत्र के लोगों के विरोध के चलते मंच साझा नहीं किया, समय का अभाव बताकर कार्यक्रम से निकले.