Hemant Khandelwal Latest News – मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी में अब अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल है. 2 जुलाई को उन्हें पार्टी का निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया. यह घोषणा भोपाल में स्थिति प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र प्रधान ने की. भारतीय जनता पार्टी को उनके अलावे इस पद पर किसी और के आवेदन प्राप्त नहीं हुए, जिसके बाद उन्हें सर्वसम्मति से पार्टी के राज्य इकाई का अध्यक्ष घोषित किया गया. हेमंत खंडेलवाल के पिता चार बार के सांसद रह चुके है जबकि स्वयं खंडेलवाल एक बार के सांसद और दो बार के विधायक है. पेशे से व्यवसायी रहे खंडेलवाल बहुत ही सादगी पसंद माने जाते है. वे काम पर विश्वास करते है न की प्रचार पर. अब यही कारण रहा है कि पार्टी ने एक विधायक को इतनी जिम्मेदारी भरा पद दिया है. आमतौर पर भाजपा ऐसे पद किसी लोकसभा सांसद या राज्यसभा सांसद को ही दिया करती है पर भाजपा ने यह नया कीर्तिमान स्थापित किया है कि अब एक विधायक को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है. पर उनके लिए यह पद योग्य कही जा सकती है क्योकि खंडेलवाल बेहद विनम्र और परदे के पीछे रहकर मेहनत से काम करने वाले नेता है. मध्यप्रदेश में पार्टी की सफलता की पटकथा लिखने में हेमंत खंडेलवाल का भी नाम रहा है. इस लेख में हम आपको मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की जीवनी (Hemant Khandelwal Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
हेमंत खंडेलवाल की जीवनी (Hemant Khandelwal Biography in Hindi)
पूरा नाम | हेमंत खंडेलवाल |
उम्र | 60 साल |
जन्म तारीख | 03 सितम्बर 1964 |
जन्म स्थान | उत्तर प्रदेश के मथुरा |
शिक्षा | एलएलबी |
कॉलेज | जेएच गवर्नमेंट कॉलेज बैतूल |
वर्तमान पद | मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष |
व्यवसाय | राजनीतिक |
राजनीतिक दल | भारतीय जनता पार्टी |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | स्वर्गीय श्री विजय कुमार खंडेलवाल |
माता का नाम | श्रीमती कांति खंडेलवाल |
पत्नी का नाम | श्रीमती रितु खंडेलवाल |
बेटें का नाम | एक बेटा |
बेटी का नाम | एक बेटी |
स्थाई पता | थाना रोड, मोती वार्ड, कोठी बाजार बैतूल, मध्य प्रदेश |
वर्तमान पता | – |
फोन नंबर | – |
ईमेल | – |
हेमंत खंडेलवाल का जन्म और परिवार (Hemant Khandelwal Birth & Family)
हेमंत खंडेलवाल का जन्म 3 सितम्बर 1964 को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में हुआ था. हेमंत खंडेलवाल के पिता का नाम स्वर्गीय श्री विजय कुमार खंडेलवाल था जबकि उनकी माता का नाम श्रीमती कांति खंडेलवाल है.
हेमंत खंडेलवाल का विवाह 12 फरवरी 1990 को पश्चिम बंगाल की रहने वाली श्रीमती रितु खंडेलवाल से हुआ है. उनके दो संतान है. उन्हें एक बेटा और एक बेटी है.
हेमंत खंडेलवाल हिन्दू है. हेमंत खंडेलवाल पर 0 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.
हेमंत खंडेलवाल की शिक्षा (Hemant Khandelwal Education)
हेमंत खंडेलवाल ने वर्ष 1986 में डॉ. हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी सागर के तहत जेएच गवर्नमेंट कॉलेज बैतूल से वाणिज्य में स्नातक (बी.कॉम) किया है. बाद में, उन्होंने 1990 में एलएलबी किया.
हेमंत खंडेलवाल का राजनीतिक करियर (Hemant Khandelwal Political Career)
हेमंत खंडेलवाल की राजनीतिक यात्रा लगभग तीन दशक पहले आरम्भ हुई है. हेमंत राजनीतिक परिवार से आते है. उनके पिता विजय कुमार खंडेलवाल मध्यप्रदेश के बैतूल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चार बार के सांसद रह चुके थे. वे 11वीं, 12वीं 13वीं और 14वीं लोकसभा के सदस्य रह चुके थे. उनकी मृत्यु के बाद बैतूल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुए उपचुनाव में वर्ष 2008 में पहली बार हेमंत अपने पिता के स्थान पर खड़े हुए और उन्हें जीत मिली. इस जीत के बाद वे पहली बार सांसद बने. हालांकि उन्हें अगले वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी ने टिकट नहीं दिया. यहां तक कि उस समय उन्हें बैतूल विधानसभा क्षेत्र से भी पार्टी ने टिकट नहीं दिया पर दूसरे नेताओ की भांति उन्होंने विद्रोह या बयानवाजी आदि नहीं किया और न ही कभी दूसरी पार्टी से टिकट मांगने गए.
हेमंत खंडेलवाल भाजपा के उन नेताओ में आते है जिनकी राजनीतिक यात्रा संघ के साथ शुरू हुई है. पेशे से व्यापारी रहे खंडेलवाल शोर शराबा से और लाइमलाइट से दूर जीवन जीने वाले नेता माने जाते है. वे मूल रूप से पार्टी संघठन के लिए परदे के पीछे से काम करने वाले नेता माने जाते है. उन्हें प्रचार से ज्यादा काम पर भरोसा है.
हेमंत खंडेलवाल को 2010 में भाजपा बैतूल जिला अध्यक्ष बनाया गया. वे इस पद पर 2013 तक आसीन रहे. पहली बार हेमंत खंडेलवाल 2013 में भाजपा के टिकट पर बैतूल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत गए. वे दूसरी बार 2023 में भी बैतूल से खड़े हुए और फिर जीत गए. उन्होंने कांग्रेस के निलय विनोद डागा को पराजित किया. मध्यप्रदेश के बैतूल आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और यहां समय-समय पर कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस दोनों के ही उम्मीदवार जीतते रहे है.
हेमंत खंडेलवाल को पार्टी की ओर से 2014 से लेकर 2018 तक भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया था. हेमंत खंडेलवाल कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट के अध्यक्ष के पद भी आसीन है. बाद में, हेमंत खंडेलवाल को पार्टी की ओर से बड़ी जिम्मेदारी दी गई और उन्हें 2 जुलाई 2025 को मध्य प्रदेश भाजपा का निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया.
वर्तमान में, हेमंत खंडेलवाल मध्यप्रदेश के बैतूल विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक है और भाजपा एमपी के प्रदेश अध्यक्ष है.
हेमंत खंडेलवाल की संपत्ति (Hemant Khandelwal Net Worth)
2023 के विधानसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार हेमंत खंडेलवाल की कुल संपत्ति 41.50 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर 17.39 करोड़ रूपये का कर्ज भी है.
इस लेख में हमने आपको मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की जीवनी (Hemant Khandelwal Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.