Radha Mohan Das Agarwal Latest News – पेशे से बाल रोग विशेषज्ञ डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता है और वर्तमान में, पार्टी के राज्यसभा सांसद है. वे गोरखपुर शहरी विधानसभा क्षेत्र से चार बार के विधायक भी है. उत्तर प्रदेश की यह वही विधानसभा सीट है, जहां से वर्तमान में योगी आदित्यनाथ विधायक है. योगी आदित्यनाथ के वहां से चुनाव लड़ने के निर्णय के बाद डॉ अग्रवाल राज्यसभा सदस्य के तौर पर चुन लिए गए. डॉ अग्रवाल भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव होने के साथ ही भाजपा राजस्थान के प्रभारी भी है. इस लेख में हम आपको डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल की जीवनी (Radha Mohan Das Agarwal Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल की जीवनी (Radha Mohan Das Agarwal Biography in Hindi)
पूरा नाम | डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल |
उम्र | 70 साल |
जन्म तारीख | 06 मार्च 1955 |
जन्म स्थान | उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के दाउदपुर |
शिक्षा | एमबीबीएस |
कॉलेज | बनारस हिंदू विश्वविद्यालय |
वर्तमान पद | डॉक्टर, राज्यसभा सांसद |
व्यवसाय | बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर |
राजनीतिक दल | भारतीय जनता पार्टी |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | स्वर्गीय दाऊ दास अग्रवाल |
माता का नाम | स्वर्गीय श्रीमती नर्बदा देवी |
पत्नी का नाम | रागिनी अग्रवाल |
बेटें का नाम | – |
बेटी का नाम | एक बेटी |
स्थाई पता | सी/178/120, आकाशगंगा, दाउदपुर, गोरखपुर |
वर्तमान पता | 18, फ़िरोज़शाह रोड, नई दिल्ली |
फोन नंबर | 9013181645, 9415905646 |
ईमेल | rmd[dot]mprs[at]sansad[dot]nic[dot]in |
डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल का जन्म और परिवार (Radha Mohan Das Agarwal Birth & Family)
डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल का जन्म 6 मार्च 1955 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के दाउदपुर में हुआ था. राधा मोहन दास अग्रवाल के पिता का नाम स्वर्गीय दाऊ दास अग्रवाल था जबकि उनकी माता का नाम स्वर्गीय श्रीमती नर्बदा देवी था.
राधा मोहन दास अग्रवाल का विवाह 20 जनवरी 1988 को रागिनी अग्रवाल से हुआ था. उन्हें एक बेटी है. उनकी बेटी बाल रोग विशेषज्ञ है. डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल हिन्दू है. राधा मोहन दास अग्रवाल पर 2 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.
डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल की शिक्षा (Radha Mohan Das Agarwal Education)
डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने 1976 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से एमबीबीएस और 1981 में बाल रोग में एमडी किया था.
डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल का प्रारंभिक जीवन (Radha Mohan Das Agarwal Early Life)
डॉ राधा मोहन कॉलेज के दिनों में राजनीति में प्रवेश किया था. उन्ही दिनों वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हो गए थे. बाद में, संघ की ही शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी जुड़ गए और छात्र राजनीति में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. डॉ अग्रवाल वर्ष 1974 में जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के भी अध्यक्ष चुने गए थे. इसी के बाद उन्हें बीएचयू शिक्षक संघ (बीएचयूटीए) का महासचिव बना दिया गया. फिर उन्हें बाद के वर्षो में केंद्रीय विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ का महासचिव चुन लिया गया.
डॉ अग्रवाल के वर्ष 1986 में बीएचयू के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने गोरखपुर में एक क्लीनिक खोला था, उस क्लिनिक का उद्घाटन तत्कालीन जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने किया था, जो बाद में भारत के प्रधानमंत्री भी बने थे. उन्ही दिनों डॉ अग्रवाल ने कश्मीर बचाओ मंच, स्वदेशी जागरण मंच और प्रज्ञा प्रवाह का नेतृत्व भी किया था.
डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल का राजनीतिक करियर (Radha Mohan Das Agarwal Political Career)
डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल की राजनीतिक यात्रा लगभग तीन दशक पहले से आरम्भ हुई. बताया जाता है वर्ष 1998 में गोरखनाथ मठ के तत्कालीन महंत और उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक निमंत्रण से उनके राजनीति में आने का मार्ग स्पष्ट हो गया था. जब योगी पहली बार गोरखपुर से भाजपा सांसद के रूप में चुनाव लड़ रहे थे, तब डॉ राधा मोहन अग्रवाल हिंदू महासभा के टिकट से गोरखपुर शहरी विधानसभा क्षेत्र से 2002 में विधायक चुने गए थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमोद कुमार टेकरीवाल को पराजित किया था.
डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल की भाजपा के साथ यात्रा 2007 से शुरू हुई. इसी वर्ष वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए और तब से लेकर अब तक वे भाजपा के विश्वासी नेता बने हुए है. पहली बार उन्होंने 2007 में भाजपा के टिकट पर गोरखपुर शहरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और समाजवादी पार्टी भानु प्रकाश मिश्रा को हराया. इसके बाद वे यहाँ से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर पहली बार जबकि एक विधायक के रूप में दूसरी बार चुने गए. फिर वे लगातार यहाँ से भाजपा के टिकट पर जीतते आये थे. वे 2012 और 2017 में भी यहाँ से बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए थे. पर 2022 के चुनाव में यहाँ से योगी आदित्यनाथ खड़े हुए और उन्हें जीत मिली.
इसी के बाद डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल को पार्टी की ओर से राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया गया. डॉ अग्रवाल को 31 मई 2022 को राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया और वे निर्विरोध चुन लिए गए.
बाद में डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल को पार्टी की ओर से बड़ी जिम्मेदारी दी गई और उन्हें 30 जनवरी 2023 को भाजपा का राष्ट्रीय महासचिव बना दिया गया. वे 2024 लोकसभा में कर्नाटक भाजपा चुनाव प्रभारी भी थे. फिर उन्हें जुलाई 2024 से भाजपा राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया गया.
वर्तमान में, डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद है और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं भाजपा राजस्थान के प्रभारी भी है.
डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल की संपत्ति (Radha Mohan Das Agarwal Net Worth)
राज्यसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार राधा मोहन दास अग्रवाल की कुल संपत्ति 6.94 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर 2 लाख रूपये का कर्ज भी है.
इस लेख में हमने आपको डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल की जीवनी (Radha Mohan Das Agarwal Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.