Samik Bhattacharya Latest News – अब बंगाल बीजेपी का अध्यक्ष राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य है. 3 जुलाई, दिन बुधवार को बंगाल इकाई में उन्हें पार्टी अध्यक्ष के तौर पर निर्विरोध चुना गया है. इसकी औपचारिक घोषणा वरिष्ठ बीजेपी नेता व पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कोलकाता के साइंस सिटी ऑडिटोरियम में की. बंगाल भाजपा के नए अध्यक्ष के लिए यह पद बहुत ही जिम्मेदारी भरा है क्योकि पार्टी ने उन्हें 2026 के विधानसभा चुनाव का प्रभारी भी नियुक्त किया है. राज्य में अगले वर्ष विधानसभा के चुनाव होने है. यह चुनाव इस वर्ष के अंत के होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के बाद होना तय है. भाजपा के लिए बंगाल विजय सबसे कठिन टास्क में से एक है क्योकि वहां की राजनीति देश की आम राजनीति से अलग दिशा में चली आ रही है. पहले वामपंथी पार्टी और फिर ममता की पार्टी टीएमसी का राज्य में एकतरफा शासन चला आ रहा है. अब राज्य में अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी अध्यक्ष के रूप में समिक भट्टाचार्य पर पार्टी की जीत दिलवाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. इस लेख में हम आपको राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य की जीवनी (Samik Bhattacharya Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
समिक भट्टाचार्य की जीवनी (Samik Bhattacharya Biography in Hindi)
पूरा नाम | समिक भट्टाचार्य |
उम्र | 61 साल |
जन्म तारीख | 5 नवम्बर 1963 |
जन्म स्थान | असम के गुवाहाटी जिले के मालीगांव |
शिक्षा | बीए |
कॉलेज | सुरेन्द्र नाथ कॉलेज, एमजी रोड, कोलकाता |
वर्तमान पद | राज्यसभा सांसद |
व्यवसाय | राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता |
राजनीतिक दल | भारतीय जनता पार्टी |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
पिता का नाम | स्वर्गीय श्री शैलेश भट्टाचार्य |
माता का नाम | स्वर्गीय श्रीमती रूबी भट्टाचार्य |
पत्नी का नाम | – |
बेटें का नाम | – |
बेटी का नाम | – |
स्थाई पता | 66, साल्ट लेक, ब्लॉक-बीएच, सेक्टर-2, पी.ओ.- सेच भवन, थाना- बिधान नगर, उत्तर 24 परगना |
वर्तमान पता | 66, साल्ट लेक, ब्लॉक-बीएच, सेक्टर-2, पी.ओ.- सेच भवन, थाना- बिधान नगर, उत्तर 24 परगना |
फोन नंबर | 6289902136 |
ईमेल | samik[dot]mprs[at]sansad[dot]nic[dot]in |
समिक भट्टाचार्य का जन्म और परिवार (Samik Bhattacharya Birth & Family)
समिक भट्टाचार्य का जन्म 5 नवम्बर 1963 को असम के गुवाहाटी जिले के मालीगांव में हुआ था.
समिक भट्टाचार्य के पिता का नाम स्वर्गीय श्री शैलेश भट्टाचार्य था जबकि उनकी माता का नाम स्वर्गीय श्रीमती रूबी भट्टाचार्य था.
समिक भट्टाचार्य ने विवाह नहीं किया है. वे अविवाहित है. समिक भट्टाचार्य हिन्दू है. समिक भट्टाचार्य पर 2 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.
समिक भट्टाचार्य की शिक्षा (Samik Bhattacharya Education)
समिक भट्टाचार्य ने वर्ष 1988 में कलकत्ता विश्वविद्यालय के तहत सुरेन्द्र नाथ कॉलेज, एमजी रोड, कोलकाता से कला में स्नातक (बीए) किया है.
समिक भट्टाचार्य का राजनीतिक करियर (Samik Bhattacharya Political Career)
समिक भट्टाचार्य की राजनीतिक यात्रा लगभग चार दशक से भी पहले आरम्भ हुई है. वे उन्ही स्कूल के दिनों में संघ से जुड़ गए थे. उनकी राजनीतिक यात्रा बंगाल के हावड़ा से तब शुरू हुई जब उन्होंने शहर के मंदिरतला क्षेत्र में एक संघ की शाखा में भाग लिया था. इसी कारण समिक की गिनती बंगाल व पूर्वोत्तर के पुराने संघ कार्यकर्ताओ में होती है और उनकी बातों पर संघ विशेष ध्यान देता है. विद्यार्थी जीवन में ही वे संघ की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के भी सदस्य बन गए थे. समिक बंगाल सहित पूर्वोत्तर में पार्टी के उत्थान के लिए कई दशक से प्रयासरत है. उन्ही वर्षो में उन्होंने एबीवीपी के राज्य के महासचिव, उपाध्यक्ष और मुख्य प्रवक्ता का पद भी हासिल किया था.
पहली बार समिक भट्टाचार्य 2014 में भाजपा के टिकट पर बशीरहाट दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और टीएमसी के दीपेंदु बिस्वास को हराया. राज्य में इस सीट पर तत्कालीन विधायक सीपीआई(एम) के नारायण मुखर्जी की मृत्यु के बाद 13 सितंबर 2014 को उपचुनाव कराया गया था. बंगाल में हुए इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव में ही सही पर राज्य में पहली बार भाजपा की जीत हुई थी. इस तरह 26 सितम्बर 2014 से लेकर 19 मई 2016 तक समिक भट्टाचार्य पश्चिम बंगाल विधान सभा में विधायक रहे.
हालांकि 2016 में हुए पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के तौर पर बशीरहाट दक्षिण सीट से समिक की हार हुई थी. उन्हें टीएमसी के दीपेंदु बिस्वास ने पराजित किया था. इसी के बाद समिक भट्टाचार्य को पार्टी की ओर से राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया गया. समिक भट्टाचार्य को अप्रैल 2024 में राज्यसभा सदस्य के लिए भाजपा के टिकट पर चुन लिया गया.
बाद में, समिक भट्टाचार्य को पार्टी की ओर से बड़ी जिम्मेदारी दी गई और उन्हें 3 जुलाई 2025 को भाजपा बंगाल का निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया. पार्टी को उनके अलावे इस पद पर किसी और की दावेदारी प्राप्त नहीं होने के बाद समिक भट्टाचार्य को बुधवार को सर्वसम्मति से पार्टी के राज्य इकाई का अध्यक्ष घोषित किया गया.
भाजपा के लिए बंगाल विजय एक चुनौती भरा कार्य है. हालांकि पार्टी इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. 294 सदस्ययी विधानसभा वाले राज्य में हुए 2021 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 77 सीटें जीती थीं. उसके बाद से यह संख्या घटकर 65 रह गई है, क्योकि 12 सीटें या तो विधायकों की मृत्यु के कारण या फिर ममता की पार्टी टीएमसी में शामिल होने के कारण, पार्टी ने खो दी है. फिर भी पार्टी पहली बार आधिकारिक रूप से राज्य में विपक्षी पार्टी के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है.
वर्तमान में, समिक भट्टाचार्य भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद है और भाजपा बंगाल के 11वें प्रदेश अध्यक्ष है.
समिक भट्टाचार्य की संपत्ति (Samik Bhattacharya Net Worth)
राज्यसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार समिक भट्टाचार्य की कुल संपत्ति 1.07 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर कोई कर्ज नहीं है.
इस लेख में हमने आपको राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य की जीवनी (Samik Bhattacharya Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.