’20 साल बाद आज मिल सकती है नई पर्यटन नीति को मंजूरी- गहलोत केबिनेट की बैठक’: राजस्थान का सियासी अपडेट: गहलोत केबिनेट की प्रस्तावित बैठक आज शाम 5 बजे, इससे पहले दो बार स्थगित की जा चुकी है बैठक, बैठक में करीब 12 अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर, कर्मचारियों के वेतन से हर महीने एक दिन का वेतन कोरोना फंड में दिए जाने का फैसला, मेडिकल कॉलेजों में MBBS पाठ्यक्रम का मामला, NRI कोटे की सीटों के लिए सेमेस्टर वाइज फीस लेने और बहुप्रतीक्षित हमारी नई पर्यटन नीति पर लग सकती है मुहर, कोरोनाक़ाल में बदहाली का सामना कर रहे पर्यटन क्षेत्र को मिलेगी बड़ी मदद

Navbharat Times(10)
Navbharat Times(10)

Leave a Reply