प्रियंका गांधी का लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा केवल कुर्सी के लिए- रंजीता कोली

ranjeeta koli
ranjeeta koli

राजस्थान की भरतपुर लोकसभा सीट से सांसद रंजीता कोली ने प्रियंका गांधी पर भी साधा निशाना, दिल्ली भाजपा मुख्यालय पर राजस्थान की महिला सांसदों की प्रेसवार्ता में कहा- मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा केवल कुर्सी के लिए, आज राजस्थान की बेटियों के लिए प्रियंका गांधी को नहीं है कोई चिंता, राजस्थान को वर्तमान सरकार ने कर दिया हैं कलंकित, राजस्थान में कभी पधारो म्हारे देश का दिया जाता था नारा, राजस्थान में बेटियों के सम्मान में हो जाया करते थे युद्ध, जो पद्मिनी और मीरा की है धरती, वहां लगातार दिल दहलाने वाली घटनाएं हो रही हैं लगातार, लेकिन बेटियों के सम्मान के लिए नहीं किया जा रहा है कुछ भी, राजस्थान को बना कर रख दिया है रेपिस्ट राजस्थान

Google search engine