मैडम राजे के ट्वीट पर खाचरियावास का पलटवार- जिस कंपनी को आपने ठेका दिया वो तो निकली बैंक्रप्ट: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किये गए LIC भवन से सोडाला तक एलीवेटेड रोड़ के लोकार्पण के साथ ही शुरू हुई सियासत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बयान पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया पलटवार, ट्वीट कर लिखा- आदरणीय मैडम,आपकी सरकार ने जिस कंपनी को एलिवेटेड रोड बनाने का ठेका दिया वो कंपनी निकली बैंक्रप्ट, बड़ी मुश्किल से उनसे पीछा छुड़ा के गहलोत सरकार ने इसका काम किया है पूरा, आपकी सरकार ने मात्र 5% काम किया था हमने किया है 95% काम, एलिवेटेड रोड मॉडल आपके से है कहीं गुणा बेहतर, आपको पूर्व CM होने के नाते जनता को भ्रमित करने की बजाय गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ की करनी चाहिए सराहना,’ इससे पहले मैडम राजे ने ट्वीट कर लिखा था- जयपुर में हवा सड़क-सोड़ाला एलिवेटेड रोड का काम हमारी भाजपा सरकार ने वर्ष 2016 में किया था शुरू, जिसे 2019 में होना था पूरा लेकिन कांग्रेस सरकार की शिथिल कार्यशैली के कारण इसका काम पूरा होने में हुआ विलम्ब, खैर देर आए, दुरुस्त आए’

मैडम राजे के बयान पर खाचरियावास का पलटवार
मैडम राजे के बयान पर खाचरियावास का पलटवार

Leave a Reply