प्रशांत किशोर बने पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह के प्रमुख सलाहकार, मिलेगा केबिनेट मंत्री का दर्जा: एक साल बाद होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुरू की तैयारियां, 2017 के चुनाव में कांग्रेस को एक तरफा जीत दिलवाने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बने सीएम अमरिंदर सिंह के प्रमुख सलाहकार, खुद अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर दी जानकारी, लिखा- ‘बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रशांत किशोर ने मेरे प्रमुख सलाहकार के रूप में मुझे जॉइन कर लिया है, हम पंजाब के लोगों की भलाई के लिए एक साथ काम करने के लिए तत्पर हैं,’ पिछले चुनावों दस वर्षों से सत्ता से बाहर रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह को पुनः सत्ता में स्थापित करने में कामयाब रहे थे प्रशांत किशोर, यही कारण है कि बंगाल चुनाव के खत्म होने तक प्रशांत किशोर का इंतजार नहीं किया और पहले ही किशोर को अपने साथ जोड़ने में रहे कामयाब, अभी प्रशांत किशोर बंगाल चुनाव में देख रहे ममता बनर्जी के चुनावी प्रबंधन का काम, बंगाल में एक बार फिर टीएमसी की जीत की भविष्यवाणी कर चुके हैं प्रशांत किशोर

1614595094603cc416ef461
1614595094603cc416ef461
Google search engine

Leave a Reply