राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने की युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास की तारीफ, युवा कांग्रेस के कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान डोटासरा ने युवाओं से कहा- बीवी श्रीनिवास के लिए तो क्या कहूं, इनका तो मैं हूं फैन, बीवी श्रीनिवास का तो 10 प्रतिशत भी आप ले लोगे तो आपके हो जाएंगे वारे न्यारे, हमें बीवी श्रीनिवास जैसी ऊर्जा आप सब में चाहिए, डोटासरा ने आगे कहा- एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस से मेरा भी रहा नाता, एनएसयूआई से जुड़ने के बाद मैंने यूथ कांग्रेस में भी किया काम, इसके बाद मैं बना प्रधान, आज पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष की जो जिम्मेदारी दी है मुझे, उस पर मैं इमानदारी से कर रहा हूं काम, आज पूरे देश में राजस्थान सरकार की योजनाओं की हो रही है चर्चा