Raj Thackeray
Raj Thackeray

Raj Thackeray: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने अपने निवास पर 55वां जन्मदिवस मनाया. इस दौरान उन्होंने अपनी कट्टर हिंदूत्व वाली छवि दिखाते हुए उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को एक खास संदेश दिया. उन्होंने समर्थकों द्वारा लाए गए मुगल शासक औरंगजेब और लाउडस्पीकर की तस्वीर वाला केक काटा. उन्होंने केक पर औरंगजेब की गर्दन वाली जगह पर चाकू चलाया और लाउडस्पीकर को क्रॉस कर दिया. बताने की जरूरत नहीं कि उन्होंने ऐसा क्यों एवं किसके लिए किया. हाल में महाराष्ट्र में औरंगजेब की तस्वीर को लेकर कुछ दिन पहले हिंसा की घटनाएं सामने आई थीं. इसके बाद मनसे के समर्थकों ने भी मुंबई में औरंगजेब का पुतला फूंका था. राज ठाकरे भी औरंगजेब के खिलाफ बोलते आए हैं और मस्जिद से लाउडस्पीकर में अजान के खिलाफ आंदोलन भी कर चुके हैं. आज उन्होंने औरंगजेब और लाउड स्पीकर के चित्र वाले केक को काटकर अपनी हिन्दूत्व कट्टरता का एक बार फिर से संदेश दिया है.

दरअसल हाल में महाराष्ट्र के कोल्हापुर में औरंगजेब की तारीफ में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. इसमें दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई. हालात काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. जिस पर कांग्रेस-एनसीपी ने शिंदे सरकार की घेराबंदी की थी.

गौरतलब है कि 8 जून को कोल्हापुर और अहमदनगर में कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर औरंगजेब के समर्थन में पोस्ट किया था. दूसरे दिन कुछ लोगों ने टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक ऑडियो संदेश को वॉट्सऐप स्टेटस पर लगाया था. इसके बाद हिन्दू संगठनों ने इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन कर रहे लोगों पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर दी, जिसके बाद हिंसा भड़की. फिर दो समुदाय में जमकर पत्थरबाजी हुई थी.

यह भी पढ़ें: सूले को उत्तराधिकारी बना कायम रखी सियासी परंपरा लेकिन क्या खत्म हो गए अजित पवार?

कोल्हापुर में तो पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े थे. इसके अलावा धारा 144 लगाई गई थी. साथ ही इंटरनेट सेवाओं को भी कुछ समय के लिए बंद किया गया था. लाठीचार्ज की वजह से कुछ समय के लिए भगदड़ जैसे हालात बन गए थे. इसमें दो लोग जख्मी हुए थे और पचास गाड़ियों और कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचा है. पुलिस ने कुल 36 लोगों को गिरफ्तार किया था. 

इस मामले पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि औरंगजेब को महिमा मंडित करने वालों को महाराष्ट्र में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जांच करके यह पता लगाया जाएगा कि युवकों के एक वर्ग को कौन उकसा रहा है. फडणवीस ने यह भी कहा था कि अचानक औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से पैदा हुईं?

फडणवीस के बयान पर AIMIM नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जवाब देते हुए कहा था कि आपको पूरी तरह से मालूम है कि कौन किसकी औलाद है. ओवैसी ने आगे कहा कि मुझे नहीं मालूम था कि आप इतने एक्सपर्ट हैं. तो फिर ये गोडसे की औलाद कौन हैं, बताइये हमको, ये आप्टे की औलाद कौन हैं.

Leave a Reply