‘सलाहकारों’ को लेकर पूनियां की चुटकी- अब ये सब हो गए कागजी, कोई फकीर ही ये पद करेगा स्वीकार: मुख्यमंत्री सलाहकार पद को लेकर सियासी घमासान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने ली चुटकी- ‘कानूनन न तो इन सलाहकारों को मिल पाएगा मंत्री का पद, न वेतन भत्तों का मिल पाएगा लाभ और न मिल पाएंगी अन्य सुविधाएं, ऐसे में ये सलाहकार रहेंगे केवल कागजी, मुख्यमंत्री बयानों में भले यह कह दें कि वे चाहे जितने सलाहकारों की कर सकते हैं नियुक्ति, लेकिन सच यह है कि इस तरह के सलाहकार का पद शायद अब कोई फकीर ही कर सकता है स्वीकार’, मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद 6 विधायकों को मुख्यमंत्री सलाहकार पद पर किया गया था नियुक्त, भाजपा ने सीएम सलाहकार पद को बताया है असंवैधानिक, रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बयान में कर दिया था साफ कि इन सलाहकारों को न तो मिलेगा राज्यमंत्री का दर्जा और न ही कोई अलग से वेतन भत्ते और सुविधाएं, ऐसे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने इसी मामले को लेकर किया है कटाक्ष