पायलट कैंप के विधायक गुर्जर की सराहनीय पहल, इंद्राज की मौजूदगी में निकली दलित दूल्हों की निकासी: पायलट कैंप के खास सिपहसालार विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर ने पेश की बेहतरीन मिसाल, 28 नवंबर को विराटनगर के कैरोड़ी गांव पहुंचे इंद्राज गुर्जर, दलित हरिराम बलाई के दो पुत्रों की बारात में रहे मौजूद, दोनों दूल्हों की घोड़ियों की थामी लगाम, दो दिन पहले ही हरिराम की बेटी की शादी में हुआ था विवाद, दलित दूल्हे के घोड़ी पर बैठने को लेकर कुछ दबंगों ने किया था पथराव, आज खुद विधायक ने खड़े रहकर निकलवाई दलित दूल्हों की निकासी, दो दिन पहले ही हरिराम की बेटी की बारात पर दबंगों ने किया था पथराव, दलित दूल्हे की घोड़ी पर निकासी निकलने से नाराज थे गांव के दबंग, पुलिस की मौजूदगी के बावजूद हुआ था पथराव, कुछ बरातियों को आई थी चोटें, गाड़ियों में की गई थी तोड़फोड़, पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को किया है गिरफ्तार, हरिराम के अनुसार, हमारे गांव में बरात के दौरान घोड़ी पर बैठने की नहीं रही है परंपरा, मैंने पुलिस से भी लगाई थी गुहार, लेकिन दबंगों ने बारात पर कर दिया था हमला, अब विधायक इंद्राज गुर्जर की इस पहल को सोशल मीडिया पर मिल रही जमकर प्रशंसा