sachin pilot
sachin pilot

पायलट की जन संघर्ष यात्रा का हुआ आगाज, अजमेर में पायलट ने की विशाल जनसभा, जनसभा को संबोधित करते हुए पायलट ने CM गहलोत पर बोला जमकर हमला, इसके साथ ही पायलट याद दिलाई 2013 की हार, अपने संबोधन में पायलट ने कहा- हमारी निष्ठा पर हमारे विरोधी भी सवाल नहीं उठा सकते, स्वर्गीय पायलट साहब और मैं खुद रहा बहुत पदों पर, एक फूटी कौड़ी का आरोप मुझ पर कोई नहीं लगा सकता, पायलट ने आगे कहा- यह आरोप लगा रहे हैं और आरोप हेमारामजी पर लगा रहे हैं जो इंदिरा जी के समय जेल में गए 6 बार विधायक रहे मंत्री, अखबार में छपे या नहीं छपे, जनता सब जानती है, इसके साथ ही पायलट ने कहा- मेने CM को कई बार चिट्टी लिखी वसुंधरा राजे की सरकार के समय हुए भ्रष्टाचार को लेकर, लेकिन आज तक नहीं आया कोई जवाब, हमारे समाज को दीमक की तरह खा रहा है भ्रष्टाचार, पिछले कुछ दिनों में अनेकों पेपर लीक हुए लाखों बच्चों का भविष्य खराब हुआ, पेपर लीक के मामले को जब मैंने उठाया तो कहा गया इसमें कोई नेता और अधिकारी सम्मिलित नहीं है, जबकि इस मामले की जांच नहीं हुई थी पूरी, जनता की आवाज बनने के लिए हम यह जन संघर्ष यात्रा निकाल रहे हैं, यह यात्रा किसी के विरोध में नहीं है, यह यात्रा भ्रष्टाचार और पेपर लीक मामलों के विरोध में है

Leave a Reply