‘गाली-चरण’ की गिरफ्तारी पर सियासी बवाल, मिश्र के एतराज पर बघेल का तंज- गिरफ्तारी से खुश है या दुखी?: बापू को गाली देने वाले कालीचरण की गिरफ्तारी पर सियासी बवाल, एमपी सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने उठाए गिरफ्तारी पर सवाल तो छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा- ‘नरोत्तम मिश्रा जी ये बताएं कि वे महात्मा गांधी को गाली देने वाले की गिरफ़्तारी से ख़ुश हैं या दुखी? किसी नियम का नहीं हुआ है उल्लंघन, विधि के हिसाब से हुई है कार्रवाई’, कथित संत कालीचरण की खजुराहो के पास से हुई है गिरफ्तारी, इस पर एमपी के गृहमंत्री मिश्र ने उठाया था सवाल, कालीचऱण की गिरफ्तारी को बताया था इंटरस्टेट प्रोटोकॉल का उल्लंघन, अब नरोत्तम मिश्र के एतराज पर बघेल ने दी है प्रतिक्रिया