लुधियाना ब्लास्ट का पुलिस ने किया 24 घंटे में खुलासा, पूर्व पुलिसकर्मी गगनदीप ने दिया वारदात को अंजाम: 23 दिसंबर को लुधियाना की सत्र अदालत में हुए ब्लास्ट मामले का किया पुलिस ने खुलासा, पंजाब को अस्थिर करने के मकसद से किये गए थे धमाके, सूबे के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और केंद्रीय गृहमंत्रालय ने पुलिस को इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाई करने के दिए थे निर्देश, पुलिस के अनुसार 24 घंटे में सुलझा लिया गया पूरा मामला, डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय के अनुसार- ‘लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट केस में मारा गया व्यक्ति पूर्व पुलिसकर्मी गगनदीप सिंह विस्फोट को दे रहा था अंजाम, आरोपी को 2019 में सेवा से कर दिया गया था बर्खास्त, ड्रग-तस्करी के मामले में भी गगनदीप सिंह हो चूका था गिरफ्तार, कोर्ट के रिकॉर्ड रूम को उड़ाना चाहता था गगनदीप, लुधियाना ब्लास्ट था बहुत शक्तिशाली, मौके से मिले हैं हमें काफी लीड, मृतक के हाथ पर मिला है टैटू, मौके का जायज़ा करके हमें लगा कि मृतक विस्फोटक ला रहा था और जांच में यह सही पाया गया’