सांसद कोली के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रक्षाबंधन की रात हुए विवाद में एक व्यक्ति का फोड़ा सिर: भरतपुर सांसद रंजीता कोली के भाई ओम प्रकाश को एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार, वैर निवासी मुकेश उर्फ घररू ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि वह 11 अगस्त को रात करीब 10.30 बजे वह बाबा मनोहर दास मंदिर से जा रहा था अपने घर, चूंकि 11 अगस्त को रक्षाबंधन पर अपने मायके आईं थीं सांसद रंजीता कोली, पीड़ित मुकेश के घर के पास रास्ते में सांसद कोली के काफिले की खड़ी थीं गाड़ियां, इस पर पीड़ित ने ओमप्रकाश से गाड़ियां हटाने के लिए कहा तो आरोपी करने लगा गाली-गलौज, पीड़ित ने दोबारा गाड़ी हटाने के लिए कहा तोआरोपी ओमप्रकाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडे से कर दिया पीड़ित पर हमला, जिससे पीड़ित के सिर और हाथ-पैर में आई हैं गम्भीर चोटें, बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, जहां से भरतपुर रेफर कर दिया गया पीड़ित को, थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि मामले में सांसद रंजीता कोली के आरोपी भाई ओमप्रकाश कोली कर लिया गया है गिरफ्तार

सांसद कोली के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सांसद कोली के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply