पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी (PDPU) के दीक्षांत समारोह में बोले मोदी- एनर्जी क्षेत्र में असीम संभावनाएं, गांधीनगर स्थित पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के 8वें कॉन्वोकेशन समारोह को किया संबोधित, पीएम मोदी ने कहा- जीवन में वही लोग सफल होते है जिनके जीवन में जिम्मेदारी का भाव होता है, जिम्मेदारी का भाव व्यक्ति के जीवन में अवसर की भावना को भी जन्म देता है जबकि सेंस ऑफ बर्डेन में जीने वाले लोग होते हैं विफल

Pm Narendra Modi
Pm Narendra Modi
Google search engine