अफगानिस्तान में शांति बहाल करने पर बोला भारत- आतंकियों के सुरक्षित ठिकानों को खत्म करना होगा, संयुक्त राष्ट्र में अरिया फॉर्मूला बैठक में हिस्सा लेते हुए भारत ने दिया जवाब, अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया बहाल करने में सुरक्षा परिषद का रोल विषय पर हुई थी बैठक, पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए भारत ने कही पाक आतंकियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बने होने की बात, इसी वजह से भारत की पहुंच अफगानिस्तान तक पहुंचने में हो रही बाधा, आतंकियों के लिए सबसे सुरक्षित समझी जाने वाली डुरंड लाइन पर आतंकी पनाहगाहों को खत्म किए जाने का रखा सुझाव

Unsc
Unsc
Google search engine