उज्बेकिस्तान के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, एससीओ की बैठक में करेंगे शिरकत, दिग्गजों से होगी मुलाकात: गुरूवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए उज्बेकिस्तान के लिए रवाना, उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर पीएम मोदी एससीओ के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की बैठक में लेंगे भाग, पीएम मोदी 15-16 सितंबर को समरकंद में शंघाई शिखर सम्मेलन में करेंगे शिरकत, समरकंद रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक बयान जारी कर कहा- ‘मैं समूह के अंदर मौजूदा मुद्दों, विस्तार और सहयोग को आगे बढ़ाने के बारे में विचारों के आदान-प्रदान को लेकर हूं उत्सुक,’ सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी इस दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और ईरानी नेता इब्राहिम रईसी सहित अन्य नेताओं के साथ करेंगे मुलाकात, इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव के निमंत्रण पर कर रहे हैं वहां का दौरा

पीएम मोदी हुए रवाना
पीएम मोदी हुए रवाना
Google search engine