विवादों में घिरी ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में दिया बड़ा बयान, कर्नाटक में आयोजित एक चुनावी रैली में पीएम मोदी ने The Kerala Story फिल्म का किया जिक्र, इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के साथ-साथ अन्य विपक्षी दलों पर भी बोला हमला, पीएम मोदी ने The Kerala Story फिल्म को लेकर कहा- ऐसी ही आतंकी साजिश पर बनी फिल्म ‘केरला स्टोरी’ की इन दिनों काफी है चर्चा, कहते हैं, केरला स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकी साजिशों पर है आधारित, देश का इतना खूबसूरत राज्य, जहां के लोग इतने परिश्रमी और प्रतिभाशाली होते हैं, उस केरला में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा इस फिल्म में किया गया, पीएम मोदी ने आगे कहा- बम-बंदूक और पिस्तौल की आवाज तो सुनाई देती है, लेकिन समाज को भीतर से खोखला करने की आतंकी साजिश की नहीं होती कोई आवाज, कोर्ट तक ने आतंक के इस स्वरुप पर जताई है चिंता, वही कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- देश का दुर्भाग्य देखिए कि कांग्रेस आज समाज को तहस-नहस करने वाली इस आतंकी प्रवृत्ति के साथ नजर आ रही है खड़ी, इतना ही नहीं, ऐसी आतंकी प्रवृत्ति वालों से कांग्रेस, पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदेबाजी तक कर रही है, कर्नाटक के लोगों को इसलिए कांग्रेस से जरूरत है सावधान रहने की, ये लोग फिल्म पर रोक लगाने की कर रहे हैं कोशिश, जब मैं कांग्रेस को ऐसा करते देखता हूं तो मुझे होता है आश्चर्य