पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का किया लोकार्पण, बोले- काशी में सिर्फ डमरूवाले की सरकार: प्रधानमंत्री मोदी ने 800 करोड़ रुपए की लागत से बने विश्वनाथ धाम का किया लोकार्पण, लोकार्पण से पहले पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ में मंदिर में की पूजा अर्चना, काल भैरव मंदिर में भी की पूजा, क्रूज पर की यात्रा, प्राचीन मंदिर के मूल स्वरूप को बनाए रखते हुए 5 लाख 27 हजार वर्ग फीट से ज्यादा को किया गया है विकसित, समारोह में भोजपुरी में पीएम मोदी ने किया काशी के लोगों का अभिवादन, बोले- काशी में अकल्पनीय और अनंत ऊर्जा की भरमार, मुझे खुद से ज्यादा विश्वास बनारस के लोगों पर था, काशी में जिसके हाथ में डमरू, काशी में केवल उसकी सरकार, सल्तनतें आती-जाती रहीं, काशी शाश्वत है, औरंगजेब आता है तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं’

पीएम मोदी ने 800 करोड़ के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का किया लोकार्पण
पीएम मोदी ने 800 करोड़ के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का किया लोकार्पण

Leave a Reply