कृषि क़ानून वापस लेने का PM मोदी ने किया एलान, प्रकाश पर्व के मौके पर किसानों को सबसे बड़ी सौगात: प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, इस दौरान पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का किया ऐलान, मोदी सरकार पिछले साल कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए लाई थी तीनों कानून, लेकिन पिछले एक साल से किसान संगठन इन कानूनों का लगातार कर रहे थे विरोध, पीएम मोदी ने कहा- कृषि में सुधार के लिए लाए गए थे ये तीन कानून, ताकि छोटे किसानों को और ताकत मिले, सालों से देश के किसान और विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री मांग कर रहे थे ये मांग, जब ये कानून लाए गए थे तो संसद में की गई थी चर्चा, हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए देश के कृषि जगत के हित में, गांव, गरीब के हित में पूर्ण समर्थन भाव से, नेक नियत से लेकर आई थी ये कानून, लेकिन इतनी पूर्ण रूप से किसानों के हित की ये पवित्र बात हम कुछ किसानों को समझा नहीं पाए, इसलिए हमने कृषि कानूनों को वापस लेने का किया है फैसला,’ इसके साथ ही पीएम मोदी ने किसानों से की अपील- आप अपने अपने घर लौटे, खेत में लौटें, परिवार के बीच लौटें, एक नई शुरुआत करते हैं

pm narendra modi 1632724606
pm narendra modi 1632724606
Google search engine