डेंगू के साथ अब फिर बढ़ा कोरोना का कहर, गहलोत ने बुलाई आपात बैठक, सीएम के दौरे में बड़ा बदलाव

डेंगू के बाद अब कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अत्यंत गंभीर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अभी सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री निवास पर बुलाई आपात बैठक, जिसके चलते अब चार नहीं बल्कि दो ही जिलों के दौरे पर जा पाएंगे सीएम गहलोत, उदयपुर में होने वाला रात्रिविश्राम भी टला

gehlot 1 6801383 835x547 m
gehlot 1 6801383 835x547 m

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डेंगू और अब कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर अत्यंत गंभीर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अभी सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री निवास पर आपात बैठक बुलाई है, जिसमे डेंगू और कोरोना के मामलों की समीक्षा की जाएगी. इस महत्वपूर्ण बैठक के कारण मुख्यमंत्री गहलोत के आज चार जिलों में प्रशासन गांव के संग अभियान के निरीक्षण के लिए जाने वाले कार्यक्रम में भी बदलाव किया है.

आपको बता दें, प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे डेंगू के मामलों के साथ अब कोरोना ने भी प्रदेश में फिर पैर पसारना शुरू कर दिया है. में फिर से बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है कि अभी तक डेंगू के 14 हजार से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं, जिसमें करीब 40 लोगों की जान जा चुकी है. इससे पहले साल 2017 में 13 हजार मामले सामने आए थे, जोकि हर साल के मुकाबले डेंगू के मरीजों में सबसे ज्यादा थे. लेकिन इस बार प्रदेश के सभी 33 जिले डेंगू की चपेट में आ गए हैं, जिसमें राजधानी जयपुर, कोटा, जोधपुर समेत 12 ऐसे जिले हैं जहां हालात बेकाबू है.

यह भी पढ़े: मिशन 2023 को ध्यान में रख तैयार हुआ गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन का फॉर्मूला, सबको खुश करने की तैयारी

वहीं प्रदेश में दीपावली के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच बीते रोज गुरुवार को प्रदेश में 18 नए मामले दर्ज किए गए जबकि ढाई महीने बाद एक बच्चे की मौत का मामला भी सामने आया है. ऐसे में संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार को डर है कि कहीं लोगों की लापरवाही से कोरोना की तीसरी लहर का खतरा नहीं बढ़ जाए. ऐसे में कोरोना और डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम गहलोत ने चिकित्सा विभाग से जुड़े अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है. वहीं संभावना यह भी जताई जा रही है कि सरकार की ओर से प्रदेश में फिर से सख्ती की जा सकती है.

चार जिलों के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ 4 जिलों के प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरे के लिए रवाना होने वाले थे. लेकिन, कोरोना और डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर बुलाई गई आपात बैठक की वजह से इस दौरे में बदलाव किया गया है. अब सीएम अशोक गहलोत चार जिलों की जगह 2 जिलों का ही दौरा करेंगे.

यह भी पढ़ें: हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे तो हम सत्ता से बाहर हो गए- पूनियां की फिसली जुबान या…

आपको बता दें, चित्तौड़गढ़ जिले की निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ऊंखलिया गांव का दौरा स्थगित कर दिया गया है. अब सुबह 10:00 बजे की जगह 11 बजे सीएम गहलोत और पीसीसी चीफ डोटासरा जयपुर एयरपोर्ट स्टेट हैंगर से बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पोटलिया गांव में पहुंच कर प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविरों का जायजा लेंगे. इसके साथ स्थानीय जनता से संवाद करेंगे. दोपहर 2 बजे पोटलिया से रवाना होकर 2:30 त्रिपुर सुंदरी पहुंच कर मां त्रिपुर सुंदरी के दर्शन करेंगे. इसके बाद 3 बजे त्रिपुर सुंदरी से रवाना होकर 3:30 बजे उदयपुर पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक प्रीति शक्तावत के एक पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 4 बजे उदयपुर से रवाना होकर 5:30 बजे जयपुर पहुंचेंगे

Leave a Reply