पीके ने बताया ‘जन सुराज’ का पूरा प्लान, गांधी जयंती के दिन से 3 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा का एलान: प्रमुख चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने की प्रेसवार्ता, हालांकि पीके ने नहीं किया किसी नई पार्टी का एलान, लेकिन बिहार में जन सुराज को लेकर बता दिया अपना प्लान, वहीं पीके ने अगले 3-4 महीनों में नई पार्टी के गठन का भी दिया संकेत, कहा- बिहार को नई सोच के साथ बदलने की है जरूरत, बिहार के वे लोग जिनमें यहां की समस्या को सुलझाने की है क्षमता और बिहार को बदलने का है जज्बा, उन लोगों को साथ लाने का कर रहे हैं प्रयास, जो लोग यहां के सामाजिक और राजनीतिक जमीन से हैं जुड़े हुए, उन्हें खड़ा करना है एक प्लैटफॉर्म पर, पिछले 4-5 महीने में ऐसे 17 हजार से अधिक लोगों को किया गया है चिह्नित,’ पीके ने कहा- मैं व्यक्तिगत रूप से इनसे मिलने वाला हूं और जो सुराज की सोच है उसे आगे बिहार में उतारने के लिए जो करने की जरूरत है, उनसे बात करके करूंगा, यदि इनमें से अधिकांश की राय बनती है तो किसी संगठन या पार्टी का किया जा सकता है गठन,’ इसके साथ ही पीके ने 3 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा का भी किया ऐलान, 2 अक्टूबर को पश्चिमी चंपारण से होगी इसकी शुरुआत

img 20220505 121034
img 20220505 121034

Leave a Reply