पायलट का टूटता सब्र, कहा- 10 महीने हो गए वादा किए हुए लेकिन पार्टी को सत्ता में लाने वालों की नहीं हुई सुनवाई: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक बार फिर खुलकर जाहिर की नाराजगी, पिछले साल संकटकाल के समय पायलट से किए वादों पर 10 महीने बाद भी नहीं हुई है सुनवाई, विवादों के निपटारे के लिए बनाई गई सुलह समिति ने भी नहीं किया कुछ भी अभी तक, हालांकि समिति के एक प्रमुख सदस्य अहमद पटेल का हो चुका है निधन, लेकिन अब टूटने लगा है सचिन पायलट का सब्र, एक अंग्रेजी दैनिक को दिए इंटरव्यू में पायलट ने खुलकर जाहिर कि अपनी पीड़ा, पायलट ने कहा- कांग्रेस आलाकमान उन वादों को पूरा करने में अभी तक रहा है विफल, जो उनसे किए गए थे जब वह 18 विधायकों के साथ एक महीने के बाद लौटे थे पार्टी में, अब 10 महीने हो गए हैं, मुझे समझाया गया था कि सुलह समिति द्वारा की जाएगी त्वरित कार्रवाई, लेकिन अब सरकार का आधा कार्यकाल हो चुका है पूरा, और उनमें से किसी भी मुद्दे का नहीं किया गया है समाधान, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी को सत्ता में लाने के लिए की रात-दिन मेहनत, और लगा दिया अपना सब कुछ, उनकी नहीं हो रही है सुनवाई, उनके प्रमुख समर्थकों में से एक विधायक हेमाराम चौधरी ने पिछले महीने अचानक दे दिया अपना इस्तीफा, वहीं इस मामले में जब बात की गई प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन से, तो माकन ने कहा- मेरे लिए बोलने का यह सही समय नहीं है, ‘हालांकि, राजस्थान सरकार में खाली चल रहे मंत्री पदों को जल्द ही भरने की है संभावना है,’
RELATED ARTICLES