चुनाव प्रचार करने पहुंचे दानिश अबरार को घेरा पायलट समर्थकों ने, जमकर लगे जिंदाबाद के नारे: सवाईमाधोपुर की सियासत से निकल रही बड़ी खबर, चुनावी दौरे पर खिरनी गांव पहुंचे विधायक दानिश अबरार के सामने डटे पायलट समर्थक, जिप्सी को घेर सचिन पायलट जिंदाबाद के लगाए नारे, कई युवा तो चढ़ गए दानिश की जिप्सी पर, बड़ी मुश्किल से दानिश निकल पाए यहां से, लेकिन अब इस घटना का वीडियो हो रहा वायरल, सवाईमाधोपुर विधायक दानिश अबरार कभी माने जाते थे पायलट समर्थक, सियासी संग्राम के समय पायलट को छोड़ शामिल हो गए थे गहलोत गुट में, इसके बाद से अबरार के खिलाफ पायलट समर्थकों में है जबरदस्त नाराजगी, खिरनी गांव के दौरे के दौरान ये नाराजगी खुलकर आ गई सामने, पायलट समर्थकों का ये जुनून बना चर्चा का विषय, खिरनी गांव की घटना की दिल्ली तक गई गूंज, सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा, पायलट के पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के तीन दिन के दौरे में दिखे जलवे के बाद उत्साही है उनके समर्थक, क्या दानिश के बाद और भी विधायकों को झेलना पड़ सकता है ऐसा ही विरोध?

पायलट समर्थकों के निशाने पर आए अबरार
पायलट समर्थकों के निशाने पर आए अबरार

Leave a Reply