खूनी लाठीचार्ज पर भड़के पायलट- किसान के लहू का हर कतरा बनेगा सैलाब, बह जाएगी BJP की हुकूमत: करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज पर पूर्व डिप्टी सीएम पायलट का बड़ा बयान- ‘अन्नदाताओं के बहते लहू को आज देखा पूरे देश ने, किसानों की आवाज का दमन करने के लिए उन पर लाठियां बरसा कर हरियाणा सरकार ने देश की आत्मा को पहुंचाई है ठेस, किसान के लहू का हर कतरा सत्य और न्याय का ऐसा लाएगा सैलाब, जिसमें भाजपाई हुकूमत की अहंकार और असत्य की उखड़ जाएंगी जड़ें’, सचिन पायलट ने राहुल गांधी का एक पोस्ट भी है ट्विटर पर लगाया, जिसमें राहुल ने लिखा- ‘फिर ख़ून बहाया है किसान का, शर्म से सर झुकाया हिंदुस्तान का’, हरियाणा के करनाल में पुलिस ने किसानों पर किया है लाठीचार्ज, सड़कें जाम कर रहे किसानों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, कई किसानों के फूटे सिर, दिल्ली-हिसार हाईवे पर ट्रैफिक डाइवर्ट, बीजेपी नेताओं का काफिला रोक रहे थे किसान

करनाल में किसानों पर 'खूनी लाठीचार्ज' पर भड़के पायलट
करनाल में किसानों पर 'खूनी लाठीचार्ज' पर भड़के पायलट
Google search engine