पायलट ने कभी नहीं की पद की मांग, आलाकमान सोचें उनकी ऊर्जा का कहां करना है इस्तेमाल- हेमाराम: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की ‘भूमिका’ को लेकर कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी का बड़ा बयान- ‘सचिन पायलट ने कभी भी नहीं की पद की मांग, पायलट ने हमेशा कांग्रेस कैसे मजबूत हो इस बात को लेकर लड़ी है लड़ाई, जब कांग्रेस के पास थीं 21 सीटें, उस समय पायलट ने किया था संघर्ष, मुझे याद है कि पायलट जाते थे बाड़मेर जिले में गांव-गांव में, जब जालोर के सांचौर में आई थी बाढ़ तो सात दिनों तक लगातार वहां रहकर की थी लोगों की मदद, अब यह हमारे कांग्रेस के आलाकमान को सोचना है कि सचिन पायलट की ऊर्जा को कैसे करना है उपयोग, आज-कल बदल गई है राजनीति, पहले किसी जमाने में 70 हजार में लड़ लिया जाता था विधानसभा का चुनाव, लेकिन आज के समय में चाहिए करोड़ों रुपए, आज के समय में लोगों ने राजनीति को बना दिया है बिजनेस’, RLP नेता की ओर से स्वागत को लेकर चौधरी ने कहा- ‘मैं किसी पार्टी का नहीं बल्कि सबका हूं कैबिनेट मंत्री, इसलिए लोग कर रहे हैं मेरा स्वागत’, मंत्री बनकर लौटे हेमाराम का बाड़मेर में हो रहा है जोरदार स्वागत

पायलट ने कभी नहीं की पद की मांग- हेमाराम
पायलट ने कभी नहीं की पद की मांग- हेमाराम
Google search engine