पंचायत चुनाव में विजयी कांग्रेस प्रत्याशियों को पायलट ने दी शुभकामनाएं, की ये अपील: पंचायत चुनाव में कांग्रेस का जलवा, 78 में से 55 जगहों पर प्रधान बनाने का किया दावा, कांग्रेस की जीत पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जताई खुशी, पायलट ने दिया बयान- ‘पंचायत समिति चुनावों में विजय हासिल करने वाले समस्त कांग्रेस प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं, मैं आशा करता हूं कि आप कांग्रेस पार्टी की रीति-नीतियों और विचारधारा का अनुसरण करते हुए सदैव अपने क्षेत्र के विकास और जनसेवा के प्रति रहेंगे तत्पर’, पंचायत चुनाव में जीत को लेकर पायलट लगातार रहे थे सक्रिय, पायलट ने मतदान से पहले किया था जोधपुर, दौसा और अलवर का दौरा, इस दौरान पायलट ने स्वागत सभाओं में कांग्रेस को जिताने का किया था आह्वान

विजयी प्रत्याशियों को पायलट ने दी शुभकामनाएं
विजयी प्रत्याशियों को पायलट ने दी शुभकामनाएं image 2021 09 04 at 9.02.08 pm

Leave a Reply