समाज में जनजाति समाज के लोग बन गए हैं ईसाई-मुसलमान, उनका आरक्षण किया जाना चाहिए रद्द- परांडे: विश्व हिन्दू परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे का बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण, जैन साधु-संतों पर टिप्पणी, सियासी हालात और छत्तीसगढ़िया कांति सेना द्वारा मिली धमकी पर बोले परांडे- समाज में जनजाति समाज के लोग बन गए हैं ईसाई व मुसलमान, उनका आरक्षण किया जाना चाहिए रद्द, उनकी होनी चाहिए डी लिस्टिंग, अब सिर्फ उन्हीं जनजातीय लोगों को मिलना चाहिए आरक्षण का लाभ जिन्होंने नहीं किया है धर्मांतरण, साथ ही छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के गतिविधियों पर लगे रोक और संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल पर दर्ज होने चाहिए FIR, होनी चाहिए उनकी गिरफ्तारी, कानून को हाथ में लेने वाले और संतों को धमकी देने वालों पर की जानी चाहिए कठोर कार्रवाई, संतों के जीवन व मंदिर-मठों की रक्षा के बारे में सरकार को सोचना चाहिए’

VHP नेता का बड़ा बयान
VHP नेता का बड़ा बयान

Leave a Reply