राजस्थान की राजनीति से जुड़ी खबर, भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के अकबर को लेकर दिए बयान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दी प्रतिक्रिया, डोटासरा ने दिलावर के बयान पर निशाना साधते हुए कहा- दिलावर को चाहिए सस्ती लोकप्रियता, सस्ती लोकप्रियता के लिए इस तरह के बयान देते हैं दिलावर, जबकि उन्हें शायद नहीं पता, की राजस्थान में लागू है NCERT का पाठ्यक्रम, मेरे शिक्षा मंत्री रहते ही लागू कर दिया था NCERT कोर्स, एक तरफ जी-20 समिट में अकबर को बताते हैं महान, तो वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अकबर के बारे में देते हैं अनर्गल बयान, मदन दिलावर शिक्षा मंत्री के पद पर हैं और किताबों को जलाने की करते हैं बात, किताब जलाने वाला बयान है शर्मनाक, प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने का काम है शिक्षा मंत्री का, लेकिन वह उल्टे-सीधे बयान देकर रहना चाहते हैं सुर्खियों में, राजस्थान के स्कूलों में एडमिशन का परसेंटेज, कांग्रेस की सरकार के मुकाबले इस बार है काफी कम, इस पर ध्यान देने की बजाय मदन दिलावर को अकबर और न जाने क्या-क्या आता है याद? बता दें बीते दिन शिक्षा मंत्री दिलावर ने अकबर को लेकर कहा था, अकबर को महान बताना थी मूर्खता, किताबों में ऐसा नहीं है यदि होगा तो सब किताबें जला देंगे



























